हापुड़: रॉन्ग साइड जाने वालों के काटे चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रॉन्ग साइड जाने वाले वाहन चालकों के पुलिस ने पेच कसे। इस दौरान जमकर चालान काटे और चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रॉन्ग साइड जाने से हादसा भी हो सकता है।
हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर लोग बड़ी संख्या में रेलवे रोड से होते हुए रॉन्ग साइड गोल मार्केट में प्रवेश करते हैं। ऐसे में हादसे का खतरा भी बना रहता है। रॉन्ग साइड जाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। साथ ही एक वाहन पर तय संख्या से अधिक बैठकर यात्रा करने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
