हापुड़: अतरपुरा चौराहा पर एक दर्जन वाहनों के चालान काटे

0
280
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर क्षेत्राधिकार हापुड़ स्तुति सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया और यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान किए और भविष्य में लापरवाही न करने की हिदायद दी। पुलिस का कहना है कि नियम विपरीत सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस ने जाति व धर्म सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन चालकों को समझाया और चालान काटे। कई लोगों ने तो पुलिस की चेकिंग देख अपना रास्ता ही बदल लिया।

दरअसल सोमवार को हापुड़ की क्षेत्राधिकार स्तुति सिंह पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरी और उन्होंने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान काटे। चेकिंग अभियान के दौरान हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here