हापुड़: घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में घर में घुसे दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी परवेज अली के मकान में शनिवार को कुछ दबंग जबरन घर में घुसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे पर भी दबंगों ने हमला किया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
