हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल के पुत्र ने एक बार में उत्तीर्ण की सी.ए. फाइनल की दोनों परीक्षा

0
81









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष संजय कंसल एडवोकेट निवासी प्रकाश नगर हापुड़ के पुत्र भविष्य कंसल ने सी० ए० की परिक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन किया। भविष्य ने सी. ए. परिक्षा के फाईनल के दोनों ग्रुप एक बार में ही एक साथ पास किये। भविष्य ने वर्ष 2019 में डीपीएस हापुड़ से 12वीं कक्षा तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2022 में बी. कॉम की पास की थी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया। भविष्य कंसल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजय कंसल, माता अलका कंसल, भाई उज्जवल कंसल व बहन मृगनैनी गर्ग को दिया। भविष्य को बधाई बार सचिव विरेंद्र सैनी, विकास त्यागी, रविन्द्र निमेष, दीपाशु कनोडिया, के के अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, वैभव यादव, खालिद खान, प्रशान्त चौधरी, राजकुमार सिंहल आदि ने दी।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here