एक कुंतल मिलावटी दूध व सात कुंतल पनीर नष्ट कराया

0
56








एक कुंतल मिलावटी दूध व सात कुंतल पनीर नष्ट कराया

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप  (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक डेयरी पर छापामार कर बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने मिलावटी दूध और पनीर को नष्ट कराया है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निर्देश दिए हैं किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार की देर शाम धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में छापामार कार्रवाई की जहां टीम ने एक कुंटल मिलावटी दूध और सात कुंतल मिलावटी पनीर को कब्जे में लिया और उसे नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का कहना है कि एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्री पकड़ी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों में यह जहर सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम यह भी जांच में जुटी है कि कौन-कौन इस धंधे में शामिल है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. गुप्ताआदि शामिल रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here