भाजपाइयों ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जन्मदिन पर किया याद

0
31









भाजपाइयों ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जन्मदिन पर किया याद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्ट्रवादी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 125वां जन्मदिन भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनाया और संकल्प लिया कि वे उनके आदर्शों पर चलेंगे। इस मौके पर भाजपाईयों ने स्थान-स्थान पर संगोष्ठी आयोजित कर डा.मुखर्जी के व्यक्तित्व व बलिदान पर प्रकाश डाला और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रविवार को हापुड के अतरपुरा चौपला पर स्थित डा.श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और संकल्प लिया कि वे डा.मुखर्जी के आदर्श और सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत रेखा नागर, भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, भाजपा के मोहन सिंह, कविता सिंह, पुनीत गोयल, पवन गर्ग, नितिन पाराशर, प्रवीण सिंघल, आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त भाजपा विधायक विजय पाल सिंह आढ़ती ने सिम्भावली में आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए बलिदान किया और उन्होंने सदैव राष्ट्र हित को सर्वोपरी रखा। इस अवसर पर भाजपाइयों ने जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here