हापुड़: अतरपुरा चौपला पर तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी सवार ने युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने घायल को अस्पताल में ई-रिक्शा के माध्यम से भर्ती कराया। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मामला सोमवार की रात का है जब 25 वर्षीय एक युवक रेलवे रोड से गोल मार्केट की ओर पैदल जा रहा था। सड़क पार करते समय तहसील चौपले की ओर से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान युवक सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ाते हुए कार को पक्का बाग की ओर दौड़ा दिया और फरार हो गया।
खून से लथपथ युवक को देख राहगीर एकत्र हुए जिन्होंने घायल को उठाया और ई-रिक्शा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264