हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सादिकपुर में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया। रविवार की सुबह 10 बजे जब परिजन घर पहुंचे और ताला खोला तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान घर से गैस सिलेंडर और कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात किसी समय योगेश कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल तोमर के मकान में चोर घुस आए और कीमती समाज चुराने के उद्देश्य से घर में रखा सारा सामान यहां-वहां बिखेर दिया। रविवार की सुबह 10:00 बजे जब योगेश के पुत्र अंकुर ने मकान खोला तो सामान बिखरा देख उसने तुरंत परिजनों को अवगत कराया। हाफिजपुर के कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घर से गैस का सिलेंडर चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314