हाफिजपुर पुलिस ने ठगी के शिकार को 60 हजार रूपए वापिस दिलाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हाफिजपुर की साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर फोन-पे के माध्यम से ठगी के शिकार हुए पीड़ित को 60,000/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी है।गांव चितौली अनिल सिरोही आन लाइन ठगी का शिकार हो गया था और 60 हजार रूपए साइबर ठगो के हाथो गवां बैठा।सूचना पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और शत प्रतिशत धन राशि वापिस दिला दी।पुलिस ने कहा है कि किसी के साथ बैक जानकारी,ओटीपी आदि साझा न करें।धोखाधडी की शिकायत तुरन्त 1930 पर काल करे।
