महिला की हत्या के बाद सूटकेस में शव बंद कर ले जाते हुए की वीडियो आई सामने
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा बम्बे के पास कुछ दिन पहले एक बंद सूट केस में महिला का शव मिला था। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एक और वीडियो सामने आई है जो दिल्ली के विनोद नगर की है। इस वीडियो में आरोपी नीले रंग के सूटकेस में लाश लेकर जाता हुआ दिख रहा है।
सीसीटीवी को यदि गौर से देखा जाए तो यह 28 मई 2025 बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के आसपास का है। हत्यारोपी सत्येंद्र यादव पुत्र जगरूप निवासी गांव रहूटाखेर थाना कर्वी जिला चित्रकूट हाल निवासी विनोद नगर नियर प्रताप लाइब्रेरी वेस्ट दिल्ली का निलेश पुत्री अहिवरण निवासी त्रिलोकीपुरम दिल्ली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसको शक था कि निलेश के किसी के साथ अवैध संबंध है। साथ ही निलेश ने आरोपी को पांच लाख रुपए भी उधार दिए थे जिनमें से वह दो लाख रुपए वापस मांग रहा था। इसके बाद आरोपी ने गला घोटकर निलेश को मौत के घाट उतार दिया और सूटकेस में बंद कर शव पिलखुवा के सिखेड़ा बम्बे के पास फेंक दिया। आरोपी ने अपनी टीयूवी गाड़ी में शव रख कर फेंका था। फिलहाल दिल्ली के विनोद नगर की वीडियो सामने आई है जिसमें आरोपी सूटकेस में शव ले जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
