हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पिलर नम्बर-146 पर बाईक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार सवार मौके से कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार दुर्जन पुत्र गंगू सैनी बाईक से हापुड़ की तरफ से पिलखुवा आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार पिलर नम्बर 146 पर पहुंचा तो एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार दुर्जन गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है तथा परिजनो को सूचना दे दी गयी है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
