जीएस आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने ग्रामीणों को प्रदान की स्वास्थ्य सेवाएं
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): छिजारसी के ग्राम प्रधान मुनेंद्र राठी ने बताया कि जीएस आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा जन जागरण एवं स्वास्थ्य वर्धन हेतु हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉक्टर विकास चौहान एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की इस कैंप के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। ग्राम प्रधान मुनेंद्र राठी ने जीएस आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का धन्यवाद देते हुए बताया कि गत वर्ष जीएस आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं गोद लिए ग्राम छजारसी में ग्रामवासियों को प्रदान की। ग्रामीणों को स्वास्थय और कल्याण की शिक्षा देकर आपने केवल उनकी शारीरिक स्थिति को सुधारा बल्कि सकारात्मकता का संचार किया।
अपनी बात को जारी रखते हुए ग्राम प्रधान बोले कि ग्रामवासियों में नियमित सेवाओं से आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई। अंत में ग्राम प्रधान ने आशा जगाई की भविष्य में भी जी एस आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इस प्रकार के कार्यक्रम को नियमित रूप से ग्रामीणों के लिए आयोजित रखेंगे ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
