हापुड़ मंडी में मूंगफली के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व की हानि

0
424
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़ मंडी में मूंगफली के अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व की हानि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मूंगफली का कारोबार अवैध रुप से बढ़ता ही जा रहा है। गत दो माह में करीब डेढ़ सौ गाड़ियां मूंगफली की अन्य प्रदेशों से आ चुकी है। जबकि मुश्किल से ही 10-15 गाड़ियां का कारोबार आन रिकार्ड दर्ज किया गया है। मूंगफली के अवैध कारोबार से सरकार को जीएसटी व मंडी शुल्क का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को करीब 15 लाख रुपए मूल्य की चार सौ बोरी मूंगफली से लदा एक दस टायरा ट्रक नवीन मंडी स्थल हापुड़ पर पहुंचा। इस ट्रक में बेनामी मूंगफली भरी थी। मूंगफली का मालिक पैसे का इंतजाम न होने के कारण ट्रक को उतरवा नहीं पाया और यह ट्रक मंडी परिसर में खड़ा है। हापुड़ नवीन मंडी स्थल के गोदाम मूंगफली से भरे पड़े है, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। चर्चा है गत दो माह में करीब डेढ़ सौ गाड़ियां हापुड़ मंडी में आ चुकी है।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here