Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़शिविर बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर

शिविर बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर










शिविर बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित एक 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क शिवर का समापन 15 जून-2024,शनिवार को हो गया।शिविर के समापन पर बालिकाओ को प्रमाणपत्र वितरित किए गये।
शिविर का संचालन गुंजन ने किया।शिविर में मेहंदी, ढोलक, सिलाई ,वेस्ट मटेरियल से चीज बनाना, योग, डांस, पार्लर आदि अनेक कलाएं सिखाई गई जिससे जरूरतमंद बेटियां आगे चलकर अपना कौशल विकास कर सकें।
इस शिविर के संचालन में गुंजन, बीना एवं सृष्टि वर्मा ने किया। शिविर में 50बच्चों ने भाग लिया।
इन बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा अंजलि ,आकृति ,वंशिका गोरी ‘चांदनी ,राधा ,दीपा ,अपेक्षा संस्था के संस्थापक नरेंद्र अग्रवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष अर्चना कंसल ने बच्चों को मेहंदी सिखाई और कहा कि समय-समय पर हम जरूरतमंद बच्चों को ऐसे शिविर में प्रशिक्षित करते रहेंगे ।
मंत्री पूनम गुप्ता ने बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग व पोयम सिखाई। उप मंत्री ममता अग्रवाल ने बच्चों को ढोलक सिखाई ,कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता ने वेस्ट मटेरियल का उपयोग करना सिखाए। समापन समारोह में एक जरूर मंद कन्या को सिलाई मशीन प्रदान की गई जिससे वह आगे अपना जीव कोपार्जन कर सके।
सभी बच्चों को रजिस्टर पेंसिल पेन रबर इरेज़र एवं जलपान का वितरण किया गया ।
शिविर की संस्थापिका को बच्चों के को बैठने के लिए उचित बिछावन के लिए चटाइयां भेट स्वरूप दी गई सभी बच्चों ने झूम झूम कर नृत्य किया एवं आनंद मनाया।

हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!