हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओटीएस योजना में पिछड़ने पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड की एमडी इशा दुहन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के एक्सईएन को निलंबित कर दिया है जिससे विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। ओटीएस की सूची में नीचे से दूसरे पायदान पर आने की वजह से गढ़ एक्सईएन पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं गढ़ खंड के अन्य अधिकारियों में भी हलचल काफी तेज है।
बकाएदारों को भुगतान करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीस का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता द्वारा बकाया बिजली भुगतान को एक साथ जमा करने पर संपूर्ण ब्याज पर छूट दी जा रही है। योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया को तीन किश्तों में जमा कर सकते हैं। ऐसे में गढ़ में यह योजना फिसड्डी साबित हो रही है जिसके चलते शुक्रवार को गढ़ एक्सईएन आनंद मणि को एमडी ने निलंबित कर दिया। 84,672 उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना था लेकिन योजना के तहत मात्र 3,000 उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान कर पाए। ऐसे में निलंबन की कार्रवाई की गई है।
उपेड़ा के जेई पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार:
वहीं उपेड़ा के जेई प्रमोद कुमार पर भी निलंबन की तलवार लटकी हुई है। दरअसल ओटीएस योजना में जनपद हापुड़ को 40 सर्किल में बांटा गया। उपेड़ा सबसे निचले स्तर पर है। यह भी बता दें कि जेई प्रमोद कुमार पिछले चार वर्षों से तैनात हैं। उनके निलंबन की रिपोर्ट तैयार कर सक्षम अधिकारी को भेजी गई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी