
गढ़ रोडवेज डिपो का परिचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर रोडवेज डिपो में कार्यरत परिचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिचालक को काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल गढ़ कोतवाली पुलिस ने परिचालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बुलंदशहर के स्याना कस्बे की चौहान कॉलोनी निवासी अनुराग शर्मा ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता अनुराग शर्मा गढ़ रोडवेज डिपो में परिचालक है। 30 अक्टूबर को उनके पिता ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने अपने पिता को फोन कॉल किया लेकिन फोन बंद आया। इसके बाद वह अपने पिता से मिलने के लिए गढ़ रोडवेज डिपो पहुंचे तो पता चला कि बस का संचालन न होने के कारण घर लौट गए हैं। इसके बाद से वह लापता है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

























