हापुड़: जनपद हापुड़ में शनिवार आज कोरोना से संक्रमित तीन मरीज मिले हैं। इन तीन मरीजों में से दो गढ़मुक्तेश्वर के व एक हापुड़ का है। एक कोरोना मरीज हापुड़ के दिल्ली गेट, एक कोरोना संक्रमित मरीज गढ़ के स्याना चौपला तथा एक कोरोना संक्रमित मरीज गढ़ के अल्लाहवक्सपुर में मिला है।
Home शहर चुनें Garh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ जनपद हापुड़ में मिले तीन और कोरोना संक्रमित मरीज