गढ़: थार में सवार युवक ने बाइक सवार को मारा थप्पड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह वीडियो मंगलवार की है जो कि अब वायरल हो रही है। हालांकि किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर अभी तक नहीं दी है।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मेन बाजार में थार में सवार लोग अपनी गाड़ी निकाल रहे थे। तभी सामने एक बाइक सवार अपनी बाइक पर खड़ा था। बाइक सवार जरा भी पीछे नहीं हटा। ऐसे में दो बार गाड़ी मामूली रूप से बाइक से टकरा गई। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद कार में सवार युवक बाहर निकाला और उसने बाइक सवार को पीटा। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब वायरल हो रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
