गैंगस्टर की साढ़े तीन लाख रुपए की गाड़ी कुर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर विजय शर्मा द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की गाड़ी को कुर्क किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए होंडा सिटी गाड़ी को शुक्रवार को जब्त कर कुर्क कर लिया।
पुलिस ने बताया कि विजय शर्मा पुत्र पुष्पेंद्र शर्मा निवासी संजय नगर जेसीएन एलिमेंट्स के पास अजमेर रोड थाना चित्रकूट जनपद जयपुर राजस्थान के खिलाफ थाना बहादुरगढ़ में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमा चल रहा है। आरोपी पर बहादुरगढ़ थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं जिसने अवैध धन से करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की होंडा सिटी गाड़ी खरीदी थी जिसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के आदेश पर गढ़ थाना पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विजय शर्मा शातिर किस्म का साइबर अपराधी है जिसने आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से इस रास्ते को चुना। फिलहाल गाड़ी को कुर्क कर लिया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
