#Hapur: दो सड़क हादसों में चार की मौत

0
1410
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हुए दो सड़क हादसों में एक अबोध बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे हैं।

पिलखुवा: गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर पबला रोड के निकट एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर बक्सर के रियाकत व उसकी बहन शकीला तथा 3 वर्षीय भांजा हैदर सवार था। रियाकत अपनी बहन को उसकी ससुराल छोड़ने कैला भट्टा गाजियाबाद जा रहा था। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन व अबोध हैदर की मौत हो गई।

गढ़मुक्तेश्वर: गांव अल्लाबख्खपुर का किसान रामू अपनी बेटी शिवानी के साथ गुरुवार की शाम को बाइक पर घर लौट रहा था कि उक्त स्थान पर किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण रामू की मौत हो गई और शिवानी घायल हो गई।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106