त्यौहारों की सकुशल सम्पन्नता के लिए गढ़मुक्तेश्वर में सशस्त्र पुलिस का फ्लैग मार्च
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में होली व ईद को सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस बल सर्किल गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण व फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और नागरिकों से संवाद स्थापित कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी। पुलिस ने भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि त्यौहार मे खलल डालने का प्रयास करने वालों को बख्शा नही जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377


