टूटी रेलिंग से हादसे का डर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-गढ़ रोड पर एक फ्लाई ओवर बना है। इस फ्लाई ओवर के ऊपर जाने के लिए भीमनगर के पास सीढ़ियां बनी है। आस-पास के लोग इन सीढ़ियों का खूब उपयोग करते है। इन सीढ़ियों पर लगाई गई रेलिंग का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ है, जो हादसे को न्यौता दे रहा है। भीमनगर के आस-पास के लोग बताते है कि टूटी हुई रेलिंग की ओर कई बार असरदार लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया है, परंतु कोई सुनने को तैयार नही है। नागरिकों की मांग है कि टूटी हुई रेलिंग को तुरंत ठीक कराया जाए।