हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नियामतपुर गांव में रेत का अवैध खनन करने के मामले में वन विभाग की नींद अब टूटी है। वनरक्षक ने शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पिछले कई दिनों से रेत का अवैध खनन चल रहा था। वन विभाग ने आखिर तब कार्रवाई क्यों नहीं की?

रेत के अवैध खनन के कारण पेड़ गिरने लगे हैं और कई पेड़ गिरने की कगार पर है। वनरक्षक सोनू कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गढ़ मेला मार्ग पर रामपुर नियामतपुर वन खंड सरकारी जंगल स्थित है जिसमें कुदैना गांव के कुछ लोगों द्वारा रात के समय पेड़ों के बीच से रेत निकालने का कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से बड़े-बड़े पेड़ करने लगे हैं और कई पेड़ गिरने की कगार पर है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ललित, नेमपाल, नवरत्न, पवन, डालचंद, ओमवीर, अजय, चंद्र किरण, जगदीश सत्ते के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़


