गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन कटा

0
152








गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन कटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिसंबर माह में बीएसए समेत विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयक के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 60 शिक्षक शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन काट दिया है। नोटिस जारी भी किए गए हैं। प्रत्येक माह बीएसए, सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण करते हैं। इनमें गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षक-शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जाती है। अब दिसंबर माह में गैरहाजिर मिले 60 शिक्षक शिक्षामित्रों पर कार्रवाई हुई है। बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन काटते हुए नोटिस जारी किए हैं। कार्रवाई से शिक्षक- शिक्षामित्रों में खलबली मच गई है। वर्तमान में जिले के परिषदीय सरकारी स्कूल शीतकालीन अवकाश के कारण बंद चल रहे हैं। स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे। इसके बाद शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here