धीरखेड़ा का विकास करने वाले को ही देंगे उद्यमी वोट

0
181
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बॉर्डर पर स्थित धीरखेड़ा में शुक्रवार को मंथन मीटिंग का आयोजन हुआ जहां उद्यमियों ने हिस्सा लिया। उद्यमियों ने फैसला लिया कि वह उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो कि धीरखेड़ा क्षेत्र का विकास करेगा। उन्होंने कहा की धीरखेड़ा को बसे हुए 40 वर्ष हो चुके हैं। आज तक सिर्फ वादे और दावे ही मिले हैं जो कि खोखले साबित हुए हैं। किसी ने भी उद्यमी की पीड़ा को नहीं समझा। उद्यमियों ने कहा कि अब झूठे वादे नहीं चलेंगे। वह उसी को वोट देंगे जो उनकी समस्या को सुनेगा और उसका समाधान कर धीरखेड़ा का विकास करेगा।
नेताओं ने किए झूठे वादे:
आपको बता दे कि जनपद हापुड़ के बॉर्डर पर स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र मेरठ की सीमा में आता है जहां अधिकांश हापुड़ के उद्यमी उद्योग चलाते हैं। कई वर्ष बीतने के बावजूद भी यहां विकास शून्य बराबर है। अक्सर पानी भरा रहता है और बारिश में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। सड़क न बनने की वजह से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मॉल आने जाने के दौरान काफी समस्या होती है। कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान उद्यमियों ने इस ओर आकर्षित किया लेकिन किसी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। सिर्फ आश्वासन ही मिलते गए। उद्यमियों की मांग है कि क्षेत्र का विकास हो। वह उसी को वोट देंगे जो कि क्षेत्र का विकास कराएगा। बैठक में आई आई ए चेयरमैन शान्तनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, अशोक छारिया, विजय शर्मा (नेशनल सचिव), सोनू चुग (सचिव डी आई ए), प्रमोद गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, कपिल अरोड़ा, सर्वेन्दर रस्तोगी उपस्थित रहे।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111