VIDEO: थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

0
128
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें से अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े थे। अधिकारियों ने कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जबकि शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना हाफिजपुर में शिकायत सुनी जहां तीन शिकायतें आई। इस दौरान एक का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं बाबूगढ़ थाने में हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने फरियादियों की फरियाद सुनी।
इस दौरान नायाब तहसीलदार प्रताप सिंह, निरीक्षक श्योदान सिंह, उप निरीक्षक पिंटू व अन्य उपस्थित रहे। वहीं सिंभावली थाने में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह तथा एसडीएम प्रहलाद सिंह ने समस्याएं सुनी। इस दौरान दो शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बताते चलें कि हापुड़ कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, तहसीलदार हापुड़ जयप्रकाश ने समस्याएं सुनी जहां तीन शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। हापुड़ देहात में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार व अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। इस दौरान एक ही शिकायत दर्ज हुई। थाना पिलखुवा में नायाब तहसीलदार धौलाना वैशाली ऐहलावत तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप सिंह ने समस्याएं सुनी। इस दौरान पांच शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। गढ़ कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश ने समस्याएं सुनी जहां एक शिकायत आई जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। बहादुरगढ़ थाने में तहसीलदार विवेक भदौरिया और थाना प्रभारी निरीक्षक हरि कुमार ने समस्याएं सुनी। थाने में तीन शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here