VIDEO: पुलिस मुठभेड़ में दस हजार रुपए का इनामी घायल

0
289
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गढ़ी नहर के पास इलाका गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों पर जब पुलिसकर्मी ने जवाबी फायर खोला तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। घायल हुआ बदमाश दस हजार रुपए का इनामी है जो कि जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र से वांछित चल रहा था जिस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अन्य बदमाश को पकड़ने के लिए जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है जो बावरिया गिरोह का बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अमित उर्फ मोहन निवासी जोगीपुरा थाना देहात हापुड़ के रूप में हुई है।मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की गढ़ी नहर के पास का है जब पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच बाइक पर सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस पर फायर खोल दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान अमित उर्फ मोहन निवासी जोगीपुरा थाना हापुड़ देहात के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है। अमित पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था जिस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश बावरिया गिरोह से है जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम, क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया, थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट आदि मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।