हापुड़ के राजनीतिक दल को चुनाव आयोग का नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के कुछ लोगों ने राष्ट्रवादी प्रताप सेना के नाम से भारत निर्वाचन आयोग के यहाँ राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराया हुआ है, जो अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। इस राजनीतिक दल ने वर्ष-2019 से वर्ष-2024 (6 वर्षों) के मध्य आयोग कोरा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। उप्र चुनाव आयोग ने राजनीतिक दल के अध्यक्ष/ महासचिव को इस सम्बंध में 21 जुलाई-2025 तक स्पष्टीकरण देने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि यदि निर्धारित अवधि मैं दल की ओर से स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है, तो पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटा दिया जाएगा।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
