डा.मुखर्जी के आदर्श अनुकरणीय
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा विकास अग्रवाल ने रविवार को को पिलखुआ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसने सदैव राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा।डा.मुखर्जी के आदर्श व सिध्दांत सभी के लिए अनुकरणीय है।उनके बलिदान को भुलाया नही जा सकता।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने की एवं संचालन गुड्डू प्रजापति व अमित टांक मंडल महामंत्री ने संयुक्त रूप से किया।संगोष्ठी में उपस्थित भाजपाइयो ने संकल्प लिया कि वे सदैव उनके आदर्शो पर चलते हुए देश हित में कार्य करेगे।
पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक व मंडल उपाध्यक्ष चेतन राणा, सभासद सचिन सीमा जोहर ,किरण त्यागी, रेखा अग्रवाल,नितेश तोमर, हिमांशु अग्रवाल, मदनपाल सिसोदिया, कमल कंसल,रजनीश सोमानी, विपिन अग्रवाल,अजय तिवारी, ललित त्यागी, राजेंद्र राठी,तेजस्वी राणा, आदेश शर्मा ,राजीव शर्मा, आयुष सिरोही,सुमित रोहिल्ला, विनय अग्रवाल, श्री रोशन लाल आर्य,वरुण शर्मा, सचिन तोमर, धीरज गुप्ता, यश तोमर ,शराहुल तोमर,घनश्याम सेन रॉकी तोमर,राकेश कुमार सेन, सुमन तोमर, श्रीमती रजनी शर्मा, राजीव हांडा, श्री शिवम तोमर आदि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
