बाइक मिस्त्री अरशद अंसारी बनें गोल्ड मेडलिस्ट, आर्म रेसलिंग में दिखाया दम
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com ) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हमीद चौक के रहने वाले अरशद अंसारी ने आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। हापुड़ पहुंचने पर गोल्ड मेडलिस्ट अरशद अंसारी का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अरशद अंसारी ने हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उनके पिता फलों की रेडी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी मेहनत को जारी रखा। अरशद अंसारी का कहना है कि परिवार ने उनका साथ दिया और उन्होंने कड़ी मेहनत की। लगन के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल झटक लिया जिससे सिर्फ पिलखुवा ही नहीं बल्कि जनपदवासियों में खुशी की लहर है।
अरशद वैसे तो बाइक मिस्त्री का काम करते हैं। बाइक मिस्त्री के काम से कमाए हुए रुपयों को वह तैयारी में लगाते। अरशद ने बताया कि उन्होंने मोहल्ले से ही शुरुआत की। धीरे-धीरे अपने उस्ताद सुहेव के नेतृत्व में भाई सुहेल खान के साथ तैयारी में जुट गए। नगर से जनपद, जिला से स्टेट लेवल तक पहुंचे और तरक्की की सीढ़ी चढ़ते गए और गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। अब वह आगे की तैयारी में जुट गए हैं।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
