स्कार्पियो चालक की लापरवाही के कारण कार से भिड़ा केंटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो कार के चालक की लापरवाही के कारण एक गाड़ी में पीछे से आए कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान वाहन में सवार लोगों को मामूली खरोच आई है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की दोपहर का है जब हापुड़ से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने हाईवे पर ब्रेक लगा दिए। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से आ रही है एक सफेद रंग की गाड़ी के चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो उसके पीछे दौड़ रहे कैंटर की सफेद रंग की गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया जबकि कार सवारों में चीखपुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई जबकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR