
दहेज लोभियों ने बहु को घर से निकला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दहेज लालचियों ने चार बच्चों की मां को धक्के देकर तलाक- तलाक-तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इस सिलसिले में विवाहिता ने पति, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव सलेमपुर की नरगिस का विवाह 31 मार्च 2012 को हापुड़ के फरीदपुर गोयना के रहमुद्दीन के साथ हुआ था। नरगिस के चार बच्चे हैं। विवाह में नरगिस के पिता ने 10 लाख रुपए खर्च किए थे, परंतु ससुरालिए दिए गए दहेज से प्रसन्न नहीं थे। आरोप है कि नरगिस के ससुरालिए वैगन आर कार व ₹5 लाख की निरंतर मांग करते आ रहे थे। ससुरालिए अपनी बहु नरगिस के साथ मारपीट करते थे और शारीरिक उत्पीड़न करते थे। अब तीन बार तलाक कहकर उसे घर से धक्के मार कर निकाल दिया।
नरगिस ने पति रहमुद्दीन, ससुर नजीर अहमद, सास आसमा तथा ननद मिजरा को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता से आसान किश्तों पर खरीदें वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी और भी बहुत कुछ: 9897333733


























