हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव फूलदेहरा स्थित खेतों में पिछल तीन दिनों से मृत नील गाय का शव पड़ा पड़ा है जिससे कुत्ते नोंच रहे है। ग्रामीणों को कहना है कि पिछले तीन दिनों से नीलगाय का शव यहां पड़ा है जिसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है। मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने गड्ढा खोद कर शव को दबाने की मांग की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
