हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। पिलखुवा के छिजारसी कुलीचनगर में रामा मेडिकल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर देवेंद्र कुमार बजाज द्वारा 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखवा गौशाला के पास सिखेड़ा रोड पर 5000 वर्ग मीटर में पवन गुर्जर, वीरेंद्र उर्फ बिल्लू, सुरेंद्र तेवतिया, विजयपाल और हाजी रसीद द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, सिखेड़ा रोड गौशाला के पीछे पिलखुवा में नंदकिशोर व हाजी हसन द्वारा 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के गौशाला के पास सिखेड़ा रोड पर विक्रम सिंह व हाजी इदरीश द्वारा 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा पिलखुवा के गांव लाखन में आदिल पुत्र मोहम्मद शाहिद द्वारा 800 वर्ग गज में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। एएचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता अंगद सिंह, वीरेश कुमार राणा, प्राधिकरण का सचल दस्ता आदि उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
