छबील लगाकर राहगीरों को शरबत वितरित किया

0
30








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर रामस्वरूप जनता उच्च मा. विद्यालय के बाहर छबील लगाकर राहगीरों को रूहअफजा वितरित किया गया। इस अवसर पर हापुड बार एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र सैनी ने कहा गर्मियों में छबील लगाना पुण्य का कार्य है। इससे राहगीरों को गर्मी में राहत मिलती है। इस अवसर पर पूर्व सचिव विकास कुमार त्यागी एडवोकेट प्रशांत चौधरी , मोनू त्यागी, गौरव पडित जी मोहित त्यागी विपिन गुप्ता मुकेश बबलू , निखिल सैनी, हरषिल त्यागी विराज चौधरी अजय चौधरी वंश तोमर आदि उपस्थित रहे।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here