अवैध कालोनी के धंधे में कूदे हापुड़ के भाजपाई हुए अरबपति

0
130








अवैध कालोनी के धंधे में कूदे हापुड़ के भाजपाई हुए अरबपति

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में प्रोपर्टी के अवैध कारोबार में भाजपाइयों का दखल बढ़ता ही जा रहा है और गत 5 वर्षों में ऐसे भाजपा के स्वयं भू नेता मालामाल हो गए है, जो पारिवारिक खर्च चलाने के लिए भी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। भाजपाइयों के करिश्मे को देखकर अनेक सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है और ये दलबदलू भाजपा के कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दायें-बाएं दिखाई देते हैं।

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को बेवसाइट पर नजर डालें तो प्राधिकरण ने करीब 350 अवैध कालोनियों की एक सूची जारी कर रखी है जिन पर प्राधिकरण कार्रवाई भी कर रहा है। सूची में प्राधिकरण ने उन लोगों के नाम भी उजागर किए है, जिनका प्रत्यक्ष रूप से अवैध कालोनियों से सम्बध्द है। इस सूची में भाजपा के असरदार नेता, भाजपा पदाधिकारी व नेताओं के चमचे तथा कार्यकताओं के नाम अंकित है। इसके अतिरिक्त अन्य राजनीतिक दलों से भाजपा में घुसे लोगों के नाम भी अवैध कालोनियां काटने वालों में शामिल हैं।

प्रोपर्टी के अवैध कारोबार में लिप्त भाजपा के अनेक नेताओं ने गत 5 वर्ष में अथाह सम्पत्ति का साम्राज्य एकत्र किया है और वे लग्जरी लाइफ जी रहे है। अपने बंगलो, लग्जरी गाड़ियों पर भाजपा झंडा लगा कर शान से घूमते हैं और भाजपा संगठन में घुसपैठ करने में लगे है, ताकि उन्हें जिला संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी मिल जाए।

प्रोपर्टी की ले-बेच में मिले लाखों रुपए के कमीशन के बटवारे को लेकर दो नेताओं के बीच हुई नोंकझोंक हापुड़ में चर्चा का विषय बनी है।

भाजपा हाई कमान ले संज्ञान- उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान दो नेताओं के बीच हुई नोंक झोंक को संज्ञान लेना चाहिए। इसके अतिरिक्त एचपीडीए द्वारा जारी अवैध कालोनियों के लिए जिम्मेदार लोगों के अंकित नामों को भी संज्ञान लेना चाहिए। प्राधिकरण की सूची में भाजपा के असरदार नेताओं के नाम शामिल है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here