किसानों को दी जा रही है दलहन एवं तिलहन की निशुल्क मिनी किट

0
35








किसानों को दी जा रही है दलहन एवं तिलहन की निशुल्क मिनी किट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों को दलहन व तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत निश्शुल्क मिनी किट का वितरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने दलहन व तिलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भी बढ़ोतरी की है। पिछले दस वर्षों में दलहन और तिलहन की अलग-अलग फसलों की एमएसपी में 81 से लेकर 172 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। सबसे कम 81 प्रतिशत की वृद्धि मूंगफली और सबसे अधिक 172 प्रतिशत की वृद्धि नाइजर सीड में हुई है। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राज्य में दलहन और तिलहन के रकबे में बढ़ोतरी के लिए सरकार की तरफ से किसानों को 4,58,000 निश्शुल्क मिनीकिट भी वितरित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसमें दलहन, उर्द, मूंग, अरहर की 1,05,000, तिल की 1,00,000 व मूंगफली की 6,000 किट होंगी। पिछले आठ वर्षों में तिलहन का उत्पाद 128 प्रतिशत बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 में तिलहन का उत्पादन मात्र 12.40 लाख मीट्रिक टन था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 20.31 लाख मीट्रिक टन हो गया।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here