यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका न जांचने वाले टीचर पर होगी कार्रवाई

0
26








यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका न जांचने वाले टीचर पर होगी कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परीक्षाफल भले ही घोषित कर दिया है, लेकिन मूल्यांकन में ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद उत्तरपुस्तिका जांचने नहीं पहुंचने वाले परीक्षकों पर अब वह डिबार से आगे की कार्रवाई करेगा। डिंबार करने पर तो वह परीक्षा कार्य से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन बोर्ड उन पर कार्रवाई भी करेगा और अगली परीक्षाओं में ड्यूटी भी कराएगा। वर्ष 2025 की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं न जांचने वाले 40,000 से ज्यादा परीक्षकों को जल्द नोटिस भेजकर जवाब लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की 2.84 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1.48 लाख उप प्रधान परीक्षक, परीक्षक नियुक्त किए थे। सचिव ने 19 मार्च से दो अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर एक भी दिन कापियां जांचने नहीं पहुंचने वालों का आंकड़ा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मूल्यांकन केंद्र के प्रभारियों से जनपदवार जुटाया है। यह सूची जल्द ही डीआइओएस को इस निर्देश के साथ भेजी जाएगी कि संबंधित को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगें।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here