राहगीरों की सेवा में शीतल जल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर रविवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के बैनर के तले ठंडा जल सेवा की गई। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष अंकित यादव, श्योदान सिंह सुरेंद्र सिंह त्यागी, नरेंद्र सिंह त्यागी धीरज शर्मा, अभिषेक त्यागी, सुरेन्द्र दरोगा,दीपक त्यागी, यश पाल मलिक विनित सोमानी, डॉ अजय कुमार कस्तूरी आदि ने शीतल व मीठे जल की सेवा की।राहगीरों ने शीतल जल ग्रहण कर गर्मी से राहत महसूस की।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
