भारत विकास परिषद के सदस्यों की जल सेवा
हापुड,सीमन(ehapurnews.com):भारत विकास परिषद युवा शक्ति के तत्वावधान में रविवार को गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी के उपलक्ष में एक मीठे जल की छबील का आयोजन डॉ लाल पैथ लैब (सचिन गुप्ता के प्रतिष्ठान) अतरपुरा चौपाला, हापुड़ पर किया गया।
इस शिविर में हजारों राहगीरों ने शरबत, जलजीरा व मीठा जल ग्रहण किया और गर्मी से राहत महसूस की।इस अवसर पर हिमांशु जैन अध्यक्ष,मयंक मित्तल सचिव, प्रिंस गोयल कोषाध्यक्ष,
रचना जिंदल उपाध्यक्ष महिला सहभागिता,विवेक अग्रवाल उपाध्यक्ष सेवा,हर्षित गर्ग सचिव सेवा,सचिन गुप्ता कार्यक्रम संयोजक उपस्थित थे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

