हापुड़ नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक न होने से नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले कई महीनों से नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक न होने से सभासदों में नाराजगी है। ऐसे में संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा। सभासदों में काफी ज्यादा नाराजगी है। सभासदों ने ईओ से जल्द से जल्द बैठक कराने की मांग की है।
सभासद विकास दयाल व सभासद नितिन पाराशर ने बताया कि पिछले चार महीने से संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। वहीं बोर्ड बैठक न होने से सभासदों में आक्रोश है। सभासदों की मांग है कि जल्द से जल्द बोर्ड बैठक हो।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601