जनपद हापुड़ में शनिवार को बारिश की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सर्दी का सितम लगातार जारी है। शुक्रवार, शनिवार को जबरदस्त कोहरे के बाद रविवार को हापुड़ में कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली। रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है। वहीं संभावना है कि शनिवार को जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जिससे सर्दी का सामान लोगों को करना पड़ेगा।

हापुड़ में जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से लोगों को सूर्य देवता के भी दर्शन नहीं हो रहे थे लेकिन रविवार को कोहरा न होने से क्षेत्र वासियों को थोड़ी राहत मिली। जब की संभावना है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जिसकी वजह से लोगों को सूर्य देवता के दर्शन फिर नहीं होंगे। संभावना जताई जा रही है कि आगामी शनिवार को जनपद हापुड़ में बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर पांच डिग्री तक रहने की संभावना है। फिलहाल लोग घरों के बाहर मजबूरन ही निकल रहे हैं। हाथ सेकने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

