हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर स्थित पंचायत घर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 39 यूनिट रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। रक्तदान ही महादान है के नारे के साथ कैंप की शुरुआत हुई। रक्तदान शिविर के आयोजक व समाज सेवी युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान 39 यूनिट रक्तदान हुआ। कैंप में अनिल सिद्धू, संदीप, मोहित, सुशील ढाका, अनिल, योगेंद्र सिंह, मनोज प्रधान का सहयोग रहा।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR


