गुरुवाणी की गूंज से हापुड़ हुआ धर्ममय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर रविवार को हापुड़ में नगर संकीर्तन का आयोजन बड़े ही उत्साह, सम्मान व आदर के साथ किया गया। बड़ी तादाद में सिख धर्म के अनुयायियों, राजनेताओं व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर संकीर्तन में शामिल होकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। हापुड़ के गुरुद्वारों पर विशेष रोशनी की गई। नगर संकीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया।य़
हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार से रविवार की सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की छत्र छाया एवं पंच प्यारों की अगुवाई में नगर संकीर्तन शुरु हुआ। श्री गुरु ग्रथ साहब के आगे महिलाएं व पुरुष झाडू से सड़क साफ करते हुए कार सेवा कर रहे थे। गुरुवाणी की गूंज से रविवार को हापुड़ धर्ममय हो गया। गुरुग्रंथ साहिब जी के रथ को विशेष रुप से फूलों से सजाया गया।
नगर संकीर्तन में शामिल स्कूली छात्र-छात्राएं, पंजाब रेजीमेंट बैंड, गतका पार्टियां अपने-अपने करतब दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा था। श्री गुरुनानक दरबार से प्रारंभ हुआ नगर संकीर्तन ने फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड से तहसील चौपला से श्री गुरुनानक दरबार तक भ्रमण किया। नगर संकीर्तन का जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। हापड़ के रेलवे रोड पर पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय डाबर, सचिव सरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष कमलदीप अरोड़ा ने नगर संकीर्तन का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन, हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़