हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली आदेशानुसार व माननीय उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत 13.07.2024 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 24.05.2024 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी / अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्री ब्रहमपाल सिंह एवं श्री रवि कुमार सिवि judge सीनियर डिविजन II द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा उपस्थित समस्त प्रशासनिक
अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासनिक से संबंधित वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये एवं समस्त अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा वाद प्री-लिटिगेशन/प्री-ट्रायल के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमति ज्योत्स्ना बन्धु अपर जिलाधिकारी, हापुड़, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्री आशुतोष शिवम, जिला विकास अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक पी. के. उपाध्याय, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देशराज वत्स एवं अपर जिला सूचना अधिकारी श्री आशीष चन्द्र एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हापुड़ प्रतिनिधि श्री आमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
