हापुड़ में तेजी से पनप रहा डेंगू का लार्वा?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में डेंगू का लार्वा तेजी से पनप रहा है। हापुड़ के गांव नान में सबसे अधिक डेंगू का लार्वा पाया गया है जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। जनपद हापुड़ में अभी तक डेंगू के 19 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 13 हापुड़ या आसपास के गांव के हैं जबकि आठ मरीज हापुड़ नगर के आसपास क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। हापुड़ के गांव नान में सबसे अधिक डेंगू का लारवा मिला है। श्रीनगर, शिवपुरी, स्वर्ग आश्रम रोड, नई शिवपुरी आदि क्षेत्रों में भी डेंगू के लारवा मिला है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर