कप्तान रात में अचानक पहुंचे बृजघाट पुलिस चौकी

0
365








कप्तान रात में अचानक पहुंचे बृजघाट पुलिस चौकी
हापुड सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानेन्जय सिंह शुक्रवार की रात को अचानक बृजघाट पुलिस चौकी जा पहुंचे।पुलिस चौकी पर रात मे अचानक कप्तान को देखकर हड़कंप सा मच गया।पुलिस अधीक्षक ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए उठाए गए कदमो की जानकारी ली और कहा कि बृजघाट पर असामाजिक तत्वो पर कडी नजर रखे तथा गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रध्दालुओ को कोई परेशानी न हो।पुलिस अधीक्षक ने बृजघाट पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण कर चौकी पर खड़े वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिए।

ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here