मां चंडी जी पालकी शोभा यात्रा में गूंजे मैय्या के जयकारे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में मां दुर्गा अष्टमी पर्व पर शुक्रवार को हापुड़ में भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। हापुड़ के फ्री गंज रोड पर स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर से शुरु हुई शोभा यात्रा नगर भ्रमण के बाद श्री चंडी मंदिर पर विश्राम किया। मां चंडी जी की पालकी शोभा यात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी, भक्तजन चंडी मैय्या की जय का उद्घोष करने लगते। राज महल बैंकट हाल में आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां चंडी जी के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया।
पालकी शोभा यात्रा में मां भगवती के पांच स्वरुप, मां काली का शक्ति प्रदर्शन, श्री राधा कृष्ण महारास, बाबा भैरव वध के दर्शन आदि की झांकियां शामिल थी। शोभा यात्रा मे सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र पहने तथा सिर पर कलश धारण किए मां चंडी का गुणगान करते हुए आगे बढ़ रही है। बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा में महिलाएं शामिल हुई। मां चंडी महारानी के डोले को विशेष रुप से फूलों व लाइटों से सजाया गया था। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु मां चंडी जी के स्वरुप के दर्शन करने व प्रसाद ग्रहण करने हेतु उमड़ रहे थे।
मां चंडी जी की पालकी शोभा यात्रा के दर्शन हेतु भक्तजन शुक्रवार को दिन छिपते ही घरों से निकल पड़े और देर रात तक दो किमी लम्बे मार्ग सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। पूरा हापुड़ नगर चंडी मैय्या की जय के उद्घोष से गूंजता रहा। शनिवार की तड़के चंडी मंदिर पर मां चंडी की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल हुए।
समिति के संस्थापक व महंत रविंद्र पोपट ने भक्तों को आशीर्वाद व प्रसाद दिया। इस मौके पर नवीन आनंद, महेश ट्याला, अनुज कुमार, अखिल कुमार, विनय गुप्ता, आकाश जिंदल, देवेश शर्मा, संजय अग्रवाल, चिराग गुप्ता, अनुराग शर्मा आदि उपस्थित थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
