साइबर ठगों ने गुरुकुल के आचार्य को घंटों किया डिजिटल अरेस्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठगों ने जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित गुरुकुल वेद मंदिर आश्रम के आचार्य धर्मेंद्र शर्मा को करीब 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया। साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए आचार्य को डिजिटल अरेस्ट उनसे केस खत्म करने के नाम पर रुपयों की मांग की। साथ ही बैंक अकाउंट की जांच कराने, जेल भेजने की धमकी तक दी। पीड़ित को अलग-अलग नंबरों से धमकी आ रही है। फिलहाल वह मानसिक रूप से परेशान हैं जिसने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
साइबर ठग इन दिनों लोगों के साथ ठगी करने के लिए तरह-तरह की हथकंडे अपना रहे हैं। साइबर ठग लोगों को धमकाने से भी पीछे नहीं है। अब एक झूठे आरोप में फंसाकर उन्होंने आचार्य को 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर रुपयों की मांग की और आतंकित किया। इसके बाद पीड़ित ने मामले में एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की अपील है कि साइबर ठगों की बातों में ना आए और जागरूक रहें।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
