
हापुड़ नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पोस्टर लेकर सभासदों ने किया हंगामा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने हाथों में पोस्टर लेकर नगरपालिका में हंगामा किया। हंगामे के दौरान सभासद टेबल तक पहुंच गए। इसके बाद ईओ नगर पालिका परिषद हापुड़ ने खड़े होकर सभासदों को समझाने का प्रयास किया। सभासदों ने कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों, बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र वासियों की इस समस्या का प्राथमिकता पर समाधान होना चाहिए। इसी के साथ टैक्स प्रणाली 2024 के अनुसार लागू होनी चाहिए। इस दौरान हंगामा लगातार बढ़ता चला गया।
हापुड़ नगर पालिका परिषद की सोमवार को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में 141 प्रस्ताव रखे गए जिनमें से अधिकांश पास हुए लेकिन बैठक में क्षेत्र में जलभराव के साथ-साथ आवारा कुत्तों, बंदरों की समस्या को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से लगातार लोग घायल हो रहे हैं। जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। ऐसे में सभासदों ने जमकर हंगामा किया। सभासदों का हंगामा थमा नहीं और पोस्टर लेकर जमकर अपनी आवाज को उठाया। इस दौरान चेयरमैन हापुड़ पुष्पा देवी हापुड़, नगर पालिका के ईओ संजय मिश्रा, सभासद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
99 स्टोर से दिवाली उपहार खरीदे 99/- रुपए में: 8191820867

























